विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

दूसरी शादी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी, बिहार में बेटों ने मिलकर की बाप की हत्या

दूसरी शादी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी, बिहार में बेटों ने मिलकर की बाप की हत्या
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को दूसरी शादी करने की सजा जान देकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि पिता की दूसरी शादी करने से नाराज बेटों ने दिनदहाड़े अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, जंगलिया गांव निवासी बाबर अली (55) शनिवार की सुबह अपनी दूसरी पत्नी की बड़ी बेटी मुन्नी परवीन को स्कूल छोड़ने ससुराल (हरदिया गांव) से केशोपुर बाजार जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार उसकी पहली पत्नी के तीनों बेटे पहुंचे और हरदियां-भुसांव नहर के पास उन्हें गोली मार दी। घटनास्थल पर ही बाबर की मौत हो गई।

घटना की सूचना मृतक की बेटी ने परिजनों को दी। मृतक पिछले कई महीनों से ससुराल हरदिया गांव में दूसरी पत्नी के साथ रहता था।

संपत्ति विवाद का मसला
थावे के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण संपत्ति विवाद नजर आ रहा है। मृतक की दूसरी पत्‍नी के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी थावे थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें बेटों दिलशाद, इरशाद और महताब को नामजद आरोपी बनाया गया है। कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दूसरी शादी, हत्‍या, संपत्ति विवाद, Second Marraige, Sons Kill Father, Property Dispute, बिहार, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com