
सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जून 2014 में रंजीत कुमार को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था
सॉलिसिटर जनरल के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल हाल ही में शुरू हुआ था
वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी के इस्तीफे से बाद मिली थी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें : पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट के जज की उम्मीदवारी वापस ली
रोहतगी के इस्तीफे के बाद मिली थी जिम्मेदारी
कुछ महीने पहले यह चर्चा थी कि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम शीर्ष अदालत के न्यायाधीश पद के लिए उनके नाम पर विचार कर रही है. हाल ही में वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अटॉर्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में कहा था कि अटॉर्नी जनरल के रूप में दूसरे कार्यकाल में उनकी दिलचस्पी नहीं है. रोहतगी के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल को नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था.
VIDEO: पूर्व सॉलिसिटर जनरल बोले, केंद्र का नोटिफिकेशन असंवैधानिक
अपने सहकर्मियों को लिखे संदेश में रंजीत कुमार ने कहा है, 'मैं अपने निजी और पारिवारिक मुद्दे की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं, जिन्हें मुझे देखना चाहिए था लेकिन काम की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था.' उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में सरकार के साथ किसी भी तरह के विवाद से इनकार करते हुए कहा, 'सरकार का व्यवहार मेरे साथ अच्छा है. रंजीत कुमार को संवैधानिक कानून, सेवा व कर मामलों में विशेषज्ञ माना जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं