उत्तर भारत के कई इलाकों में बदला मौसम; पहाड़ों में बर्फ़बारी, मैदानी इलाकों में फिर पारा गिरा

उत्तर भारत के कई इलाकों में बदला मौसम; पहाड़ों में बर्फ़बारी, मैदानी इलाकों में फिर पारा गिरा

पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी

नई दिल्ली:

पहाड़ों में जारी बर्फ़बारी की वजह से न केवल पहाड़ बल्कि मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ी है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, उत्तराखंड के केदारनाथ और जम्मू-कश्मीर के राजौरी की ये तस्वीरें देखिए।
 


जहां एक ओर शिमला में बर्फ़बारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, वहीं केदारनाथ में कई फुट जमा बर्फ को हटाने की कोशिशें जारी हैं।
 

केदारनाथ आपदा के बाद पूरे इलाके को नए सिरे से बनाने-संवारने की कोशिश हो रही है। गर्मियों में यात्रा जारी रहती है और सर्दियों में मौसम आड़े आता है इसलिए ज़्यादा काम नहीं हो पाता। लेकिन इन विपरीत हालातों में भी काम जारी है। वहीं कई मैदानी इलाकों में बारिश होने से पारे में गिरावट दर्ज की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com