विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

पेट के कीड़े मारने की गोलियां खाने के बाद 200 से अधिक स्कूली छात्रों की बिगड़ी तबीयत

पेट के कीड़े मारने की गोलियां खाने के बाद  200 से अधिक स्कूली छात्रों की बिगड़ी तबीयत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: बिहार, राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 200 स्कूली बच्चों को बुधवार को अस्पताल ले जाया गया। दरअसल, उन्होंने ‘नेशनल डिवर्मिंग डे’ के मौके पर पेट के कीड़े मारने की गोलियां खिलाए जाने के बाद बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी। भाषा के अनुसार बिहार में ये गोलियां खाने के बाद एक स्कूल के 100 छात्रों ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया।

राजस्थान के झुंझनू जिले में एक स्कूल के 58 बच्चों ने इन गोलियों को खाने के बाद मिचली आने की शिकायत की, जिसके बाद उनका इलाज किया गया। झुंझनू के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन ढोलपुरिया ने बताया कि चिदवाड़ा में एक निजी स्कूल के बच्चों ने गोलियां खाने से मिचली आने की शिकायत की जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर घर भेज दिया गया।

हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, कैथल और बरारा कस्बे में 40 स्कूली बच्चों ने पेट में दर्द और बेचैनी महसूस होने की शिकायत की। छत्तीसगढ़ में जांजगीर, चंपा जिले के दो प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे एलबेंडाजोल गोली खाने के बाद बीमार पड़ गए। जांजगीर चंपा कलेक्टर ओपी चौधरी ने बताया कि बच्चों को जयजयपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई है।

वहीं, आईएएनएस के अनुसार मध्य प्रदेश में कृमि नाशक गोलियां खाने से 50 से ज्यादा बच्चों की तबियत बिगड़ गई। अस्पताल में उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई। रायसेन जिले के बरेली और सांची में बच्चों को दवा दिए जाने के बाद तबियत बिगड़ गई। बरेली के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) ओपी सोनी ने आईएएनएस को बताया कि बरेली के मारिया विद्या सदन में दवा खाते हुए 15 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बच्चे खाली पेट थे। इन बच्चों को अस्पताल में मिले उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। इसी तरह सांची में भी लगभग 25 बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेट के कीड़े, गोलियां, स्कूली छात्र, बिगड़ी तबीयत, Stomach Bug, Pills, School Students, Deteriorating Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com