विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी सक्रिय रहती हैं. वो लोगों की मदद के लिए जानी जाती हैं. वो यूजर्स से बातें भी करती हैं और सवालों के जवाब भी देती हैं. ताजा मामला सऊदी अरब में फंसे एक भारतीय को स्वदेश लौटने में मदद का है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) में फंसे एक भारतीय को स्वदेश लौटने में मदद का आश्वासन दिया है. व्यक्ति ने ट्विटर पर मदद की गुहार लगाते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी. व्यक्ति की पहचान अली के तौर पर की गई है.
'Khud kusi' ki baat nahin sochte. Hum hain na. Hamari Embassy aapki poori madad karegi.
— Chowkidar Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 18, 2019
@IndianEmbRiyadh - Pls send me a report on this. https://t.co/ajU8EXyhAK
अली का दावा है कि वह पिछले 12 महीनों से रियाद में भारतीय दूतावास से स्वदेश लौटने में मदद की गुहार लगा रहा है. उसने ट्विटर पर आत्महत्या करने की धमकी दी. अली ने लिखा, 'सर एक बात बताएं क्या आप लोग मेरी मदद कर सकते हो या मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए. तकरीबन 12 महीनों से गुहार लगा रहा हूं मैं एंबेसी से लेकिन एंबेसी मुझे समझा रही है. अगर मुझे इंडिया भिजवा सकते हो तो मेहरबानी होगी, क्योंकि मेरे चार बच्चे हैं सर.'
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में सुषमा स्वराज को कहना पड़ा- ज्वालामुखी से बात करनी पड़ेगी!
इस अपील पर सुषमा स्वराज ने ट्वीट (Sushma Swaraj Tweet) कर कहा कि वह उनकी मदद करेंगी और पूरा दूतावास उनके साथ सहयोग करेगा. उन्होंने लिखा, 'खुदकुशी की बात नहीं सोचते. हम हैं ना. हमारी एंबेसी आपकी पूरी मदद करेगी.' इस पर उन्होंने रियाद में भारतीय अधिकारियों से मामले की पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है. हालांकि बाद में अली के ट्वीट को ट्विटर से हटा लिया गया.
शादी में आने के लिए शख्स ने लगाई गुहार, सुषमा स्वराज बोलीं- गलत समय पर पासपोर्ट खोया है
VIDEO: सुषमा स्वराज ने सुनी फरियाद
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं