विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2021

MP सरकार ने छुपाया कोरोना मौत का आंकड़ा, 1 लाख से अधिक हुई मौतें- कांग्रेस का दावा

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया.

MP सरकार ने छुपाया कोरोना मौत का आंकड़ा, 1 लाख से अधिक हुई मौतें- कांग्रेस का दावा
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर विपक्ष के नेताओं ने कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस से मरने वालों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए दावा किया है,  प्रदेश में इस साल मार्च-अप्रैल में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,02,002 है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने दावा किया कि इस महामारी के दौरान राज्य में दो लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या केवल 10,530 है. मिश्रा ने अपनी बात साबित करने के लिए राज्य के विभिन्न श्मशान घाटों के आंकड़ों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने राज्य में बड़ी संख्या में मौतों को उजागर किया लेकिन बीजेपी सरकार असली आंकड़ों को छिपाती रही.

82 प्रतिशत से अधिक को लगा कोरोना का टीका

इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब तक 82 प्रतिशत से अधिक पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं, जबकि 94 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके का पहली खुराक लगाई जा चुकी हैं. चौहान ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, संकट प्रबंधन समूहों के सदस्यों, जन-अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रति आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें- पंजाब में रेल रोको आंदोलन: रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, कइयों का बदला रूट, देखें- पूरी लिस्ट

कमलनाथ के खिलाफ किया केस दर्ज

वहीं बीजेपी की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने विधानसभा में विपक्ष के नेता कमलनाथ के खिलाफ विवादास्पद ‘इंडियन वैरिएंट' कोरोना वायरस टिप्पणी के लिए यहां अपराध शाखा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ, दुनिया में जो बी 1.617 वैरिएंट कोरोना फैला हुआ है, उसे इंडियन वैरिएंट कोरोना बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रहे हैं.

बीजेपी ने उप चुनाव में किया अच्छा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में चार सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में बीजेपी ने खंडवा लोकसभा एवं दो विधानसभा सीटें जोबट एवं पृथ्वीपुर जीती, जबकि कांग्रेस को एक विधानसभा सीट रैगांव मिली है. इस जीत के साथ सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपनी खंडवा लोकसभा सीट बरकरार रखी, जबकि जोबट (एसटी) एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से छीनी. वहीं, कांग्रेस ने रैगांव (एससी) विधानसभा सीट पर भाजपा को मात दी. इस प्रकार भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही दल अपनी-अपनी विधानसभा सीटें बरकरार रखने में कामयाब नहीं हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com