पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति (Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) के 'रेल रोको' आंदोलन के कारण कई सारी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. जबकि कई ट्रेनों के मार्गों को बदल दिया गया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा सोमवार से 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया गया है. देवीदासपुरा और अमृतसर में किसानों द्वारा रेल पटरियों पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके कारण रेल सेवा बाधित हो रही है. सोमवार को जहां इस आंदोलन के कारण 35 ट्रेनों को रद्द किया गया था. वहीं आज यानी मंगलवार को 16 ट्रेनों को रद्द किया गया है.
The Kisan Agitation at various locations on Ferozpur Division of NR is still continue. Passengers are requested to check status of trains before starting for journey through Rail Madad Helpline No. 139 or NTES App or may visit Train Enquiry website.
— Northern Railway (@RailwayNorthern) December 21, 2021
List of trains affected :- pic.twitter.com/nAzpE0EfbH
इस आंदोलन के कारण रेलवे ने पंजाब से आने वाली ट्रेनों को रद्द या फिर उनके मार्गों को बदला है. मंगलवार को भारतीय रेलवे की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा कि है कि NR के फिरोजपुर मंडल पर विभिन्न स्थानों पर किसान आंदोलन अभी भी जारी है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप के माध्यम से यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति जान ले. इसके अलावा जिन ट्रेनों की यात्रा को रद्द किया गया है और जिनके रूटों को बदला गया है, उसकी सूची भी रेल विभाग की ओर से जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- भारत में भी तेजी से फैल रहा Omicron, अब तक कुल 200 मामले आए सामने, 77 मरीज हो चुके ठीक
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee 'rail roko' agitation continues in Devidaspura, Amritsar over various demands-farm loan waiver, compensation, jobs for families of farmers who died in farm protest
— ANI (@ANI) December 21, 2021
16 trains today & 35 y'day (Dec 20) have been cancelled: Indian Railways pic.twitter.com/u7ASgVFKfr
इस वजह से कर रहे हैं प्रदर्शन
किसान मजदूर संघर्ष समिति ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के सामने कई सारे मांगे रखी हैं. विरोध कर रहे किसानों का कहना है कि वो चाहते हैं कि सरकार कृषि ऋण को माफ करें, कृषि विरोध कानून के प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उन किसानों के परिवारों को नौकरी दी जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं