विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

शिवसेना ने मोदी और ओबामा की दोस्‍ती पर ली चुटकी, कहा- आश्‍चर्य नहीं होगा अगर ओबामा भारत में बस जाएं

शिवसेना ने मोदी और ओबामा की दोस्‍ती पर ली चुटकी, कहा- आश्‍चर्य नहीं होगा अगर ओबामा भारत में बस जाएं
पीएम नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की फाइल फोटो
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा की दोस्ती पर चुटकी लेते हुए भाजपा की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि इसमें आश्‍चर्य नहीं होगा कि यदि कार्यकाल समाप्त होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में बस जाएं। शिवसेना ने भारत और पाकिस्तान के साथ ‘दोहरी नीति’ को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका की आलोचना भी की।

शिवसेना ने अपने ‘मुखपत्र’ सामना के संपादकीय में कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे मित्र बन गए हैं। उनके रिश्ते इतने गहरे हैं कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद ओबामा का परिवार कहीं सूरत, राजकोट, पोरबंदर, मनाली, महाबलेश्वर या दिल्ली में से किसी स्थान पर बसने वाले तो नहीं हैं।'

संपादकीय में यह भी कहा गया है कि किसी अन्य भारतीय प्रधानमंत्री को अतीत में किसी अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना प्रेम नहीं मिला। उल्‍लेखनीय है कि ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी 2017 को समाप्त होने वाला है। शिवसेना ने कहा कि मोदी ने जरूरत के समय में साथ देने के लिए अमेरिका का धन्यवाद किया है और यह उनके विनम्र स्वभाव के अनुरूप ही हैं।

अमेरिकी नीति पर उठाए सवाल
हालांकि संपादकीय में कहा गया है, ‘लेकिन इसी अमेरिका ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने और हथियारों की आपूर्ति करने की नीति बंद नहीं की है... एक तरफ आतंकवाद से लड़ते समय भारत को समर्थन देना तो उसी समय पाकिस्तान को एफ-16 जैसे लड़ाकू विमान की आपूर्ति की ब्रिकी करने की अमेरिकी नीति खतरनाक है।' इसमें कहा गया है कि मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया है और पठानकोट हमले के अभियुक्तों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है लेकिन यह कार्रवाई कौन करेगा?

संपादकीय में यह भी कहा गया है, 'लादेन ने अमेरिका पर हमला किया तब अमेरिका ने पाकिस्तान को किसी तरह की भी सूचना नहीं देते हुए उनके देश में घुसकर लादेन को मारा और भारत के मामले में वह केवल चेतावनी देता है। इस दोहरेपन को समझना होगा।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा, शिवसेना, भाजपा, Narendra Modi, Barack Obama, Shiv Sena, BJP, शिवसेना और बीजेपी, Shivsena And Bjp
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com