विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

'मुंबई का दादा शिवसेना है और कोई नहीं' : ED कार्रवाई को लेकर संजय राउत का केंद्र पर वार

संजय राउत ने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की सरकार गिराना चाहती है. महाराष्ट्र में मिड टर्म पोल की तैयारी शुरू की है, लेकिन हम महाराष्ट्र की सरकार गिरने नहीं देंगे.

'मुंबई का दादा शिवसेना है और कोई नहीं' :  ED कार्रवाई को लेकर संजय राउत का केंद्र पर वार
ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत...
मुंबई:

शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. ईडी को गैर- संवैधानिक तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा हैं. ED बीजेपी के एजेंट की तौर पर देशभर में काम कर रही है. ईडी द्वारा क्रिमिनल सिंडिकेट शुरू किया गया है. मेरी बेटी की शादी के डेकोरेटर की ईडी पूछताछ कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बंदूक की नोक पर हमारे निकटवर्तीय लोगों को धमकाया का रहा है. सब लिख कर दो, वरना जेल में डालेंग.  इस तरह की धमकी दी गई है. हर रोज 12 घंटे तक पुछताछ हो रही है. 

'सरकार नहीं गिराई तो अब मुझे ठिकाने लगाने को कहा गया', शिव सेना MP संजय राउत का सनसनीखेज खत

संजय राउत ने आगे कहा कि मुंबई के ईडी कार्यालय कौन जाता हैं? कौन ईडी को ब्रीफिंग करता है. किसको फंसाना है, इसकी प्लानिंग किस तरह से होती है, इसके बारे में खुलासा करूंगा.  मेरा इशारा किसकी ओर है. ये देवेंद्र फडणवीस अच्छी तरह जानते हैं. हमारे घर में घुसेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. हम तुम्हारे घर में घुसने जाएं तो नागपुर भी नहीं जा सकोगे. मैं जल्द ही मुंबई के ईडी कार्यालय के बाहर हजारों लोगों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सभी खुलासे करूंगा.पूरे देश में ईडी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस दाखिल कर जांच कर रहा है. क्या यूपी, बिहार में घोटाले नहीं हो रहे? 

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की सरकार गिराना चाहती है. महाराष्ट्र में मिड टर्म पोल की तैयारी शुरू की है, लेकिन हम महाराष्ट्र की सरकार गिरने नहीं देंगे. उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री रहेंगे. मेरी चेतावनी है कि हमारे ऊपर दादागिरी करने की कोशिश ना करें, हम डरते नहीं हैं. इतना याद रखें कि मुंबई का दादा सिर्फ शिवसेना है और कोई नहीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com