'हम प्रमाणित गुंडे, सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं', शिवसेना भवन विवाद पर बोले संजय राउत

शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन में तोड़फोड़ करने आ रहे हैं. इस घटना के बारे में राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिवसेना भवन मराठी और महाराष्ट्र का प्रतीक है.

'हम प्रमाणित गुंडे, सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं', शिवसेना भवन विवाद पर बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि शिवसेना भवन एक दल का मुख्यालय ही नहीं, महाराष्ट्र की पहचान का प्रतीक है.

मुंबई:

शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई में शिवसेना भवन एक राजनीतिक दल का मुख्यालय ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान का प्रतीक है और किसी को भी इसकी ओर कुदृष्टि डालने का दुस्साहस नहीं करना चाहिए. अयोध्या में भूमि सौदा विवाद के बारे में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' में कथित ‘अपमानजनक' टिप्पणियों के खिलाफ भाजपा की युवा इकाई ने विरोध मार्च निकाला था जिसके बाद बुधवार को मध्य मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवसेना भवन के बाहर भाजपा और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.

शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर ने कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि भाजपा के कार्यकर्ता शिवसेना भवन में तोड़फोड़ करने आ रहे हैं. इस घटना के बारे में राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि शिवसेना भवन मराठी और महाराष्ट्र का प्रतीक है.शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने कहा, "किसी को हमें गुंडा होने का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है, हम प्रमाणित हैं."

मुंबई: जलजमाव देख भड़के शिवसेना MLA, ठेकेदार को जबरन पानी में बैठाया, कचरे से नहलाया

 उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई परिसर पर हमले का प्रयास करेगा तो क्या मराठी मानुष और शिवसैनिक चुप रहेंगे?'' राउत ने कहा, ‘‘भाजपा इतने तैश में क्यों आ गई? संपादकीय में आखिर ऐसा क्या कहा था? इसमें तो आरोपों पर सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा गया था और कहा गया था कि आरोप गलत निकलते हैं तो आरोप लगाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए.

इस देश में स्पष्टीकरण मांगना क्या गुनाह हो गया है? संपादकीय में कहीं भी यह नहीं कहा गया कि इसमें भाजपा शामिल है. क्या आप पढ़े लिखे नहीं हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एक स्वायत्त संस्था है. इसमें भाजपा की क्या भूमिका है?''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राउत ने कहा, ‘‘हमारी तरफ से यह मामला खत्म हो गया. कल उन्हें ‘शिव प्रसाद' मिल गया. अब स्थिति को इस स्तर पर न लाएं कि हमें उन्हें ‘शिव भोजन थाली' देना पड़े.''



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)