विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2017

शिवसेना नेता ने 'घोटालेबाज भाजपा' पुस्तिका बनाई, गठबंधन में बढ़ सकती है दरार

शिवसेना के एक नेता ने कहा- 'घोटालेबाज भाजपा' पार्टी द्वारा संकलित आधिकारिक पुस्तिका नहीं

शिवसेना नेता ने 'घोटालेबाज भाजपा' पुस्तिका बनाई, गठबंधन में बढ़ सकती है दरार
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई: शिवसेना के एक नेता ने “घोटालेबाज भाजपा” शीर्षक से एक पुस्तिका का संकलन किया है जिसमें भाजपा मंत्रियों के “घोटालों” का जिक्र है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं के बीच बुधवार को यह किताब वितरित की.

इस कदम के बाद से पहले से ही दोनों सहयोगी पार्टियों के बीच ठंडे पड़े संबंधों में और तनाव पैदा हो सकता है. हालांकि शिवसेना के एक नेता ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि यह उनकी पार्टी द्वारा संकलित आधिकारिक पुस्तिका नहीं है.

यह भी पढ़ें : उद्धव ने ममता से की मुलाकात, बैठक के बारे में अटकलों का बाजार गर्म

पार्टी के एक नेता ने बताया कि बुधवार की शाम हुई बैठक के खत्म होने के बाद यह पुस्तिका वितरित की गई और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे तब तक वहां से जा चुके थे.

VIDEO : 'विकास पागल हो गया'

56 पृष्ठों की इस पुस्तिका में “पारदर्शी भाजपा’’ के 20 “राष्ट्रीय घोटालों” का जिक्र किया गया है जब से वह केंद्र में सत्ता में आई और उन “घोटालों” को भी सूचीबद्ध किया है जो वर्ष 1999 से 2004 के बीच भाजपा के शासन के दौरान कथित तौर पर पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: