विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2014

फडणवीस के साथ शिवसेना का कोई नेता नहीं लेगा शपथ, पार्टी करेगी समारोह का बहिष्कार

फाइल फोटो

मुंबई:

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने साफ किया है कि महाराष्ट्र की नई सरकार में शिवसेना के किसी नेता को शामिल नहीं किया जाएगा। संभावित गठजोड़ के लिए शिवसेना से बातचीत जारी है।

वहीं शिवसेना ने आज कहा कि एक संभावित गठबंधन के लिए बातचीत होने के दावों के बावजूद 'लगातार अपमानित करने' के चलते वह इस समारोह का बहिष्कार करेगी। सरकार में शामिल होने को लेकर अब तक अनिश्चिय की स्थिति में रहने वाली शिवसेना ने कहा, 'हमें भाजपा की ओर से लगातार अपमानित किया जा रहा है, जो हमारे विधायकों को सही नहीं लग रहा है।'

शिवसेना सांसद विनायक राउत ने पार्टी अध्यक्ष उद्धव से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमारे विधायकों को लगता है कि जब भाजपा ने हमें उचित सम्मान नहीं दिया तो हमें शपथ ग्रहण समारोह में क्यों जाना चाहिए?'

शिवसेना की ओर यह कड़ा रुख भाजपा की ओर से यह कहे जाने के कुछ घंटे बाद आया कि शिवसेना की ओर से कल किसी भी मंत्री को शामिल किये जाने की संभावना नहीं है।

इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई था कि शिवसेना सरकार में शामिल होना चाहती है और बीजेपी के मुकाबले आधे मंत्रिपदों पर भी राजी है। संजय राउत ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि बातचीत सही दिशा में चल रही है। देवेंद्र फडणवीस होनहार, युवा और बेदाग छवि के नेता हैं। उन्हें शुभकामनाएं। वह राज्य को आगे ले जाएंगे। राउत ने साथ ही यह भी कहा था कि ब्लैकमेलिंग और बार्गेनिंग में विश्वास नहीं करते। (भाषा इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, शिवसेना, बीजेपी, देवेंद्र फडनवीस, महाराष्ट्र में सरकार गठन, उद्धव ठाकरे, Maharashtra, Shivsena, BJP, Devendra Fadanvis, Uddhav Thackrey