शरद पवार (फाइल फोटो)
मुंबई:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने और उनकी तारीफ करने के एक सप्ताह बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने नोटबंदी और 98,000 करोड़ रुपये लागत वाली बुलेट ट्रेन परियोजना के मुद्दे पर रविवार को एनडीए सरकार पर निशाना साधा.
अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले बीएमसी चुनाव के मद्देनजर घाटकोपर में एक रैली में पवार ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन लोग इसका जवाब उनकी पार्टी के खिलाफ मतदान कर देंगे.
नोटबंदी के मुद्दे पर पवार ने कहा, ''अगर इस तरह की स्थिति जारी रही, तो आम लोगों का जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले के चलते देश आर्थिक आपातकाल की गिरफ्त में है.
राकांपा नेता ने कहा, '' सरकार को मुंबई में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों लोगों की चिंता नहीं है. 98,000 करोड़ रुपये में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई की ट्रेनों को संचालित किये जा सकते हैं लेकिन मोदी को अहमदाबाद जाने की जल्दी है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले बीएमसी चुनाव के मद्देनजर घाटकोपर में एक रैली में पवार ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बहाने मोदी सरकार लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन लोग इसका जवाब उनकी पार्टी के खिलाफ मतदान कर देंगे.
नोटबंदी के मुद्दे पर पवार ने कहा, ''अगर इस तरह की स्थिति जारी रही, तो आम लोगों का जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले के चलते देश आर्थिक आपातकाल की गिरफ्त में है.
राकांपा नेता ने कहा, '' सरकार को मुंबई में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों लोगों की चिंता नहीं है. 98,000 करोड़ रुपये में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई की ट्रेनों को संचालित किये जा सकते हैं लेकिन मोदी को अहमदाबाद जाने की जल्दी है.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शरद पवार, नोटबंदी, 500-1000 के नोट, करेंसी बैन, बुलेट ट्रेन परियोजना, नरेंद्र मोदी, Sharad Pawar, Demonetisation, 500-1000 Notes, Currency Ban, Bullet Train Project, Narendra Modi