भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में ऐलान किया था कि अगले कुछ हफ्तों में देश को वैक्सीन मिल जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) की ओर से कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दिए गए आवेदन पर आज फैसला लिया जाएगा. एक्सपर्ट पैनल इसपर फैसला लेगा. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने इसपर खुशी जाहिर की है. NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा, 'ये एक अच्छी और प्रोत्साहित करने वाली खबर है. हम भारतीय नियामकों से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार करेंगे.'
हाल ही में अदार पूनावाला ने कहा था कि टीका विनिर्माताओं को खासकर किसी महामारी के दौर में उनके टीके को लेकर सभी प्रकार के कानूनी दावों से बचाया जाना चाहिए. पूनावाला ने कार्नेगी इंडिया के वैश्विक प्रौद्योगिकी सम्मेलन में कहा कि टीका विनिर्माता भारत सरकार के सामने यह बात रखने जा रहे हैं. उन्होंने COVID-19 वायरस का टीका बनाने में आने वाली चुनौतियां भी गिनाईं.
अगले 2 सप्ताह में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करना है : सीरम इंस्टीट्यूट
बताते चलें कि फाइजर-बायोटेक द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन के आम लोगों में इस्तेमाल को मंजूरी देने वाला पहला देश ब्रिटेन है. अब ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित और एस्ट्राजेनेका द्वारा उत्पादित कोविड-19 टीके को बुधवार को ब्रिटेन के स्वतंत्र नियामक ने इंसानों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (MHRA) की मंजूरी मिलने का अभिप्राय है कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है.
ऑक्सफोर्ड वैक्सीन अप्रैल में आ सकती है, दो डोज़ की कीमत हो सकती है 1000 रुपये : अदार पूनावाला
इस टीके का निर्माण करने के लिए ऑक्सफोर्ड ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के साथ भी करार किया है और इसका मूल्यांकन MHRA ने सरकार को गत सोमवार को जमा अंतिम आंकड़ों के आधार पर किया है. यह मंजूरी ऐसे समय दी गई है, जब वरिष्ठ ब्रिटिश वैज्ञानिक ने रेखांकित किया है कि ऑक्सफोर्ड का टीका वास्तव में स्थिति बदलने वाला है, जिससे वर्ष 2021 की गर्मियों तक वायरस के खिलाफ टीकाकरण कर देश सामुदायिक स्तर पर बीमारी के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त कर सकता है.
VIDEO: पूनावाला बोले, भारत और ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड के टीके को जल्द मंजूरी की उम्मीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं