सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ बेनी प्रसाद वर्मा (फाइल फोटो)
लखनऊ:
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ बातें करने वाले पार्टी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव दिया.
वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘सपा में जारी खींचतान से पार्टी को नुकसान हो रहा है. प्रदेश के लोग सपा को चाहते हैं लेकिन सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अखिलेश को उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये, जो उनके पिता (मुलायम) के खिलाफ बातें कर रहे हैं.’ सपा के संस्थापक सदस्यों में शुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने सपा मुखिया से फोन पर बात करके मौजूदा सूरतेहाल पर नाखुशी जाहिर की थी.
उन्होंने कहा ‘मुलायम सिंह खुद को मिल रहे खतों से आहत हैं. यह पार्टी और प्रदेश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है. चापलूस लोग यह सब कर रहे हैं.’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने कभी नेताजी (मुलायम) को इतनी तकलीफ में नहीं देखा. पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को किनारे लगाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को पार्टी बचाने की कार्रवाई करनी चाहिए. मुलायम सिंह और शिवपाल उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘सपा में जारी खींचतान से पार्टी को नुकसान हो रहा है. प्रदेश के लोग सपा को चाहते हैं लेकिन सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अखिलेश को उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये, जो उनके पिता (मुलायम) के खिलाफ बातें कर रहे हैं.’ सपा के संस्थापक सदस्यों में शुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने सपा मुखिया से फोन पर बात करके मौजूदा सूरतेहाल पर नाखुशी जाहिर की थी.
उन्होंने कहा ‘मुलायम सिंह खुद को मिल रहे खतों से आहत हैं. यह पार्टी और प्रदेश के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है. चापलूस लोग यह सब कर रहे हैं.’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैंने कभी नेताजी (मुलायम) को इतनी तकलीफ में नहीं देखा. पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों को किनारे लगाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को पार्टी बचाने की कार्रवाई करनी चाहिए. मुलायम सिंह और शिवपाल उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेनी प्रसाद वर्मा, कार्रवाई, मुलायम सिंह यादव, सपा मुखिया, अखिलेश यादव, Beni Prasad Verma, Action, Mulayam Singh Yadav, SP Supremo, Akhilesh Yadav