विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2019

वरिष्ठ वकील पी चिदंबरम आरोपी बॉक्स में खड़े थे, कुर्सी की पेशकश पर दिया यह जवाब

राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को कुर्सी की पेशकश की गई तो कहा- नहीं धन्यवाद

वरिष्ठ वकील पी चिदंबरम आरोपी बॉक्स में खड़े थे, कुर्सी की पेशकश पर दिया यह जवाब
पी चिदंबरम को गुरुवार को दिल्ली के राऊस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.
नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में एक रात बिताने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार की अदालत में गुरुवार को पेश किया गया. सुनवाई के दौरान चिदंबरम को बैठने के लिए कुर्सी की पेशकश की गई तो उन्होंने मना कर दिया. चिदंबरम खुद वरिष्ठ वकील हैं लेकिन वे आरोपी बॉक्स में चुपचाप खड़े रहे और वकीलों के बीच चली बहस सुनते रहे. सफेद कमीज और धोती पहने चिदंबरम ने जब कोर्ट परिसर में प्रवेश किया तो गलियारे में भीड़ जमा हो गई. चिदंबरम की वकील पत्नी नलिनी भी कोर्ट पहुंची थीं.

पी चिदंबरम अदालत के कमरे में आखिरी डेस्क पर जाकर बैठे. उन्हें लगभग 3:15 बजे कोर्ट लाया गया. जबकि उनकी पत्नी अपने सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ कई घंटे पहले ही पहुंच चुकी थीं. कार्ति आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

इस दौरान सीबीआई के अधिकारी हर जगह पर मौजूद थे. अदालत का कमरा वकीलों, पत्रकारों और आगंतुकों से खचाखच भरा हुआ था.

पी चिदंबरम से सीबीआई ने आधी रात के बाद की पूछताछ, पूछे गए यह 20 सवाल

जज के सामने आते ही चिदंबरम ने मुस्कुराते हुए लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उनके वकील वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में डेढ़ घंटे से अधिक समय तक अपनी दलीलें पेश कीं. सीबीआई का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ उनकी तीखी बहस हुई.

पी चिदंबरम और कार्ति का आज एक और बड़ा केस, इस मामले में भी CBI और ED की टीम कर रही है जांच

चिदंबरम चुपचाप आरोपी बॉक्स में दलीलों को सुनते दिखाई दिए. इस दौरान उन्हें एक कुर्सी की पेशकश की गई. इस पर उन्होंने जवाब दिया, "नहीं, धन्यवाद."

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम 26 अगस्त तक CBI की रिमांड पर भेजे गए

इस कार्यवाही के दौरान अदालत के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

VIDEO : पी चिदंबरम ने अपने बचाव में कही यह बातें

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com