विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2020

ऑनलाइन क्लास करने में असमर्थ छात्रों को छोटे-छोटे समूहों में पढ़ा रह हैं मदुरै के स्कूल शिक्षक सरवनन

देश में जारी कोरोना संकट ने शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है. सरकार की तरफ से ऑनलाइन शिक्षा(online education) की व्यवस्था की गयी है.

ऑनलाइन क्लास करने में असमर्थ छात्रों को छोटे-छोटे समूहों में पढ़ा रह हैं मदुरै के स्कूल शिक्षक सरवनन
ऑनलाइन क्लास करने में असमर्थ छात्रों की मदद कर रहे हैं सरवनन
मदुरै:

देश में जारी कोरोना संकट ने शिक्षा व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है. सरकार की तरफ से ऑनलाइन शिक्षा(online education) की व्यवस्था की गयी है.लेकिन जगह-जगह पर बच्चों के पास सुविधा के अभाव के कारण वो इसका लाभ उठाने में सक्षम नहीं हैं. सरकार की तरफ से जारी किये गए दिशा निर्देशों में भी अब तक स्कूल खोले जाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में कई जगहों पर स्कूल के शिक्षक छात्रों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे ही शिक्षक सरवनन मदुरै में बच्चों को छोटे-छोटे समूहों में पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कई जगहों पर छोटे-छोटे समूहों में क्लास की व्यवस्था की है. जिसमें सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए क्लास ली जा रही है. 

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) का कहर किसी भी तरह से कम होता नहीं दिख रहा है. हर रोज दर्ज होने वाले मामलों का आंकड़ा पिछले दो दिनों से 80,000 से भी ऊपर चल रहा है. शुक्रवार यानी 4 सितंबर को COVID-19 मामले देश में 39 लाख के पार जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 83,341 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, इसके साथ ही कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 39,36,747 हो चुका है. वहीं, एक दिन में 1,096 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक इस वायरस से देश में 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: