विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2022

बिहार में बंद किए गए सभी स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में 50% कर्मियों को ही इजाजत, पढ़ें- नई गाइडलाइंस

राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के दस्तखत से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालय/महाविद्यालय, शिक्षण/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान (उनके छात्रावास सहित) तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे, परंतु उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे तथा ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किए जा सकेंगे. 

बिहार में बंद किए गए सभी स्कूल-कॉलेज, दफ्तरों में 50% कर्मियों को ही इजाजत, पढ़ें- नई गाइडलाइंस
बिहार में गुरुवार को कुल 2379 नए कोविड मरीजों की पहचान हुई थी. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों को छात्रावास समेत तत्काल प्रभाव बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी इस बारे में ट्वीट कर कहा है, "कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. संक्रमितों की ज्यादा संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा समीक्षा की गई तथा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें."

राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के दस्तखत से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालय/महाविद्यालय, शिक्षण/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान (उनके छात्रावास सहित) तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे, परंतु उनके कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे तथा ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किए जा सकेंगे. केंद्र तथा राज्य के आयोग द्वारा आयोजित नियोजन संबंधी परीक्षाएं तथा विभिन्न विद्यालय बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षाएं संचालित की जा सकेंगी.

Coronavirus India Updates : बिहार में कोविड-19 से दो लोगों की मौत, संक्रमण के 2,379 नए मामले आए

olv65nho
कोविड-19 से जुड़ा नया आदेश
आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा. आदेश में आगे कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं यथा- जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, कारा, सिविल डिफेंस, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, दूर संचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय, कोषागार एवं उससे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय, खाद्यान्न प्राप्ति से जुड़े कार्यालय, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और निर्वाचन विभाग की अत्यावश्यक कार्य से संबंधित कार्यालयों में यथावत कार्य होते रहेंगे.
राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. गुरुवार को राज्य में कुल 2379 नए कोविड मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5785 हो गई थी. गुरूवार को ही देर शाम सरकार ने बैठक कर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.
वीडियो: देश प्रदेश : 10 दिनों में 15 गुना हुए कोरोना के मामले, दिखने लगा ओमिक्रॉन का असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: