विज्ञापन

बिहार चुनाव से पहले सक्रिय हुए लालू, आरा से शुरुआत, BJP-JDU ने उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी भी लालू यादव की चुनावी यात्रा पर हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि, 'लालू यादव स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जमानत पर बाहर हैं.

बिहार चुनाव से पहले सक्रिय हुए लालू, आरा से शुरुआत, BJP-JDU ने उठाए सवाल
  • लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले आरा में जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाई है
  • आरा में लालू यादव का भव्य स्वागत हुआ जिसमें बैंड-बाजा, लौंडा डांस और परंपरागत गोंड नृत्य शामिल था
  • भाजपा ने लालू यादव की चुनावी सक्रियता पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एक्टिव हो गए हैं. अभी तक सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातों को रख रहे लालू यादव ने अब जमीनी स्तर पर पार्टी में जान फूंकने की रणनीति बनाई है. उन्होंने बिहार के आरा से इसकी शुरुआत कर दी है. वो आरा में पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में शामिल हुए. इस दौरान राजद विधायक के आवास पर भोजपुरी की लोक-संस्कृति छाया रंगारंग नजारा देखने को मिला.

वैनिटी वैन से पहुंचे लालू

लालू प्रसाद यादव वैनिटी वैन से शनिवार सुबह पटना से आरा के लिए रवाना हुए थे. लालू प्रसाद यादव शनिवार को अरुण यादव के घर पहुंचे, जो इस क्षेत्र में पार्टी का अहम चेहरा माने जाते हैं. आरा में लालू प्रसाद यादव राजद के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं, ऐसे में इसे एक साधारण यात्रा नहीं मानना चाहिए, बल्कि इसे चुनावी रणनीति की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

खास अंदाज में हुआ स्वागत

इस पुण्यतिथि कार्यक्रम की सबसे खास झलक लालू के स्वागत का अंदाज था. गांव में उनके आगमन पर बैंड-बाजे बजाए गए. साथ ही लौंडा डांस और परंपरागत गोंड नृत्य का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग लालू की एक झलक पाने को बेताब दिखे और "लालू जिंदाबाद" के नारों से माहौल गूंज उठा. ये पहली बार हुआ, जहां लालू यादव वैनिटी वैन में बैठ मंच पर लौंडा नाच का लुत्फ उठा रहे थे.

भाजपा ने उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी भी लालू यादव की चुनावी यात्रा पर हमलावर हो गई है. भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि, 'लालू यादव स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर जमानत पर बाहर हैं. वह ठीक हो गए हैं, इसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं, लेकिन वह चुनाव में एक्टिव हैं, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए.'

'लालू परिवार खुद को एक सिस्टम मानता है'

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, "गांधी परिवार खुद को सिस्टम से ऊपर मानता है, जबकि लालू परिवार खुद को एक सिस्टम मानता है. 'बिहार के लोग मेरे गुलाम हैं,' समस्या इसी एकाधिकारवादी मानसिकता में है, जिसे जनता खत्म कर रही है. लालू परिवार का प्रभाव खत्म हो चुका है और गांधी परिवार में अभी भी थोड़ी ऊर्जा बची है, वह भी बिहार चुनाव में खत्म हो जाएगी."

उन्होंने आगे कहा कि, "बिहार ने हमेशा राह दिखाई है. विपक्ष ने एसआईआर पर बिहार से ही हंगामा शुरू किया है, लेकिन यही राज्य एसआईआर पर पूरे देश को फिर राह दिखाएगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com