देश में पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. पिछले एक हफ्ते में औसत दैनिक केसों में 485 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक बार फिर कोरोनावायरस के डेली मामलों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस के मामले 28.8 फीसदी बढ़ गए हैं. वहीं शुक्रवार की सुबह तक देश में ओमिक्रॉन के 377 नए मामले सामने आए हैं, जिनसे कि इस नए वेरिएंट के केसों का आंकड़ा बढ़कर 3,007 हो गया है. वहीं, इससे अब तक 1,199 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. गुरुवार तक देश में ओमिक्रॉन के 2,630 मामले थे.
बिहार (Bihar) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई, जबकि कोविड-19 (COVID-19) के 2,379 नए मामले प्रकाश में आए. पटना एम्स (Patna AIIMS) ने जानकारी देते हुए कहा कि यहां 22 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. पटना एम्स (Patna AIIMS) के कोविड नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उनके अस्पताल में 14 डॉक्टरों और कई पैरामेडिक्स की कोरोना जांच रिर्पोट पाजिटिव आयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2379 नए मामले प्रकाश में आने के साथ राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,785 हो गई है जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है. विभाग ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में आधे से अधिक यानी 3712 मरीज पटना के हैं.
इस बीच, राज्य में टीकाकरण तेजी से हो रहा है और अब तक कुल 10.25 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. राज्य में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के करीब 10 लाख किशोरों का गत चार दिन में टीकाकरण हुआ है.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों को छात्रावास समेत तत्काल प्रभाव बंद करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी इस बारे में ट्वीट कर कहा है, "कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.
देश में पिछले 24 घंटे में 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. पिछले एक हफ्ते में औसत दैनिक केसों में 485 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोनोवायरस के वैरिएंट की पहचान करने से ज्यादा जरूरी है मरीजों का इलाज करना. महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 876 मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि अभी जीनोम सिक्वेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण नहीं है.
आंध्र प्रदेश में गुरुवार सुबह नौ बजे तक समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 547 नये मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 2,266 हो गई.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए जोकि पिछले साल आठ मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई. जबकि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह मरीजों की मौत हुई है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,649 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,58,939 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 221 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 49,116 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है.
दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा वाले कुल 12,104 बिस्तर हैं, जिनमें से 1,116 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं. जबकि वेंटिलेटर की सुविधा वाले 72 आईसीयू बिस्तरों पर भी मरीज हैं.
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,656 और नये मामले सामने आये जिनमें से अकेले राजधानी जयपुर के 1,439 मरीज शामिल हैं.वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी गुरुवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में 15 से17 आयु वर्ग के लगभग 56,000 किशोर-किशोरियों ने गुरुवार को कोविड-19 टीके की अपनी पहली खुराक प्राप्त की. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह अभियान सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 169 केंद्रों पर शुरू हुआ था.
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1033 नए मामले दर्ज हुए. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,96,396 हो गई है जिनमें से 10,535 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक मामले आए, वहीं मृत्यु का केवल एक मामला सामने आया जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 30,22,603 हो गए और कोविड-19 से मृतक संख्या 38,358 हो गई.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2400 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,14,528 हो गई है.
झारखंड में गत 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,704 नए मामले आए जबकि चार संक्रमितों की मौत हुई. लेकिन आनुवंशिक अनुक्रमण की एक भी मशीन नहीं होने से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.