विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

डीजल टैक्सियों पर बैन : दिल्ली सरकार ने रोड मैप देने के लिए दो दिन का समय मांगा

डीजल टैक्सियों पर बैन : दिल्ली सरकार ने रोड मैप देने के लिए दो दिन का समय मांगा
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: डीज़ल टैक्सियों पर बैन से टैक्सीवालों के प्रदर्शन और जाम को देखते हुए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। कोर्ट की मांग पर दिल्ली सरकार डीज़ल टैक्सी हटाने का रोड मैप पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा है।

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा ता कि डीज़ल टैक्सियों को धीरे-धीरे सड़कों से हटाने के लिए उसके पास क्या रोड मैप है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि डीज़ल टैक्सियों पर रोक के आदेश के बाद दिल्ली के लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हमें कारगर समाधान दीजिए। आप कैसे धीरे-धीरे डीज़ल टैक्सियों को हटाएंगे।

4 महीने में CNG की मांग बढ़ी
दिल्ली में पिछले 4 महीने में CNG की मांग तकरीबन 8 फीसदी बढ़ी है। इसे देखते हुए दिल्ली में CNG की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 72 नए सीएनजी पंप लगाने का ऐलान किया है।  

योजना को पूरा होने में लगेंगे 8 महीने
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने NDTV को बताया कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस साल 72 नए सीएनजी स्टेशन लगाने की योजना है। इनमें से 18 इसी महीने लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि ऑड-ईवन के दौरान 15 से 30 अप्रैल के बीच CNG की मांग 2 से 3 लाख किलो रोज़ाना बढ़ गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीजल, डीजल टैक्सियों पर बैन, दिल्ली सरकार, सुप्रीम कोर्ट, Diesel Taxi Ban, Delhi, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com