विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

शारदा घोटला में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भेजा समन

शारदा घोटला में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भेजा समन
नई दिल्ली:

सरकार ने संसद को बताया कि पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले की जांच के संबंध में चार सांसदों को प्रवर्तन निदेशालय के समन भेजे गए हैं।

सरकार ने यह बात सीपीएम सांसद ऋता बृता बनर्जी के एक सवाल के जवाब में कही। बनर्जी ने अपने सवाल में वित्तमंत्री से पूछा था कि क्या प्रवर्तन निदेशालय ने शारदा घोटाले में समन भेजे हैं।

जवाब में सरकार ने कहा है कि तृणमूल के चार सांसदों में इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजे गए, जिनमें मिथुन के अलावा, अर्पिता घोष अहमद हसन और कुणाल घोष के नाम शामिल हैं। अर्पिता घोष लोकसभा की सांसद जबकि बाकी तीनों सांसद राज्यसभा से हैं।

गौरतलब है कि शारदा घोटाले में सीबीआई जांच कर रही है। ममता बनर्जी सरकार इस मामले को लेकर काफी परेशान है। वह पिछले दिनों इस मामले को लेकर पीएम मोदी से भी मिली थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट
शारदा घोटला में प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भेजा समन
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Next Article
''इनमें हो सकती है सांठगांठ'': डॉ घोष और पुलिस अधिकारी को कोलकाता के कोर्ट में पेश करके बोली CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com