विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा गुरुवार से होगी बहाल

भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा गुरुवार से होगी बहाल
नई दिल्ली: हरियाणा में जाट आंदोलन के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेल सेवा को 'समझौता एक्सप्रेस' गुरुवार से बहाल कर दिया जाएगा। पाकिस्तान रेलवे ने इसकी जानकारी दी। हरियाणा में जाट समुदाय के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दोनों देशों के बीच रेल और बस सेवाएं रद्द कर दी गई थी।

पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम के लाहौर कार्यालय के अधिकारियों के हवाले से 'डॉन ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद दोस्ती बस सेवा को बहाल किया जाएगा।

एक अधिकारी ने बताया, भारतीय रेल प्रशासन ने हमें सूचित किया है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश मार्ग पर एक विशेष रेल सेवा शुरू की है, जो 1,000 से अधिक यात्रियों को दिल्ली से चंडीगढ़ ले जाएगी।

गौरतलब है कि सोमवार को समझौता एक्सप्रेस के लिए लगभग 200 यात्रियों ने अपनी सीटें आरक्षित कराई है। अधिकारी ने बताया, सोमवार के लिए यात्रियों को जारी की गई टिकटें अगली यात्रा के लिए वैध रहेंगी। इस रेल की क्षमता 500 यात्रियों को ले जाने की है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, समझौता एक्सप्रेस, India, Pakistan, Samjhauta Express