विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2021

SP प्रमुख अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जानकारी दी कि वो कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं और इलाज करा रहे हैं. 

SP प्रमुख अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
कोरोना संक्रमित हुए अखिलेश यादव, ट्वीट कर दी जानकारी.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. बुधवार को ट्वीट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं और इलाज करा रहे हैं. 

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आई है. मैं कोरोना से संक्रमित हूं. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है.'

उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए हुए लोगों को भी टेस्ट कराने और खुद को क्वारंटीन करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट में कहा कि 'पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहने की विनती भी है.'

उनके कोविड संक्रमित होने की खबर तब आई है जब मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस सामने आए थे. कोरोना की लहर ने देश के लगभग हर राज्य को अपने चपेट में ले लिया है. देश भर में हर रोज कोरोना के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. यूपी में मंगलवार को उसके पिछले एक दिन में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 85 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमण की संख्या 7,23,582 हो चुकी है. वहीं, 95,980 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com