विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

केरल : संघ परिवार ने माकपा पर लगाया सीबीआई को डराने का आरोप

केरल : संघ परिवार ने माकपा पर लगाया सीबीआई को डराने का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो
कोच्चि: केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को यहां अयोजित आरएसएस और संघ परिवार के अन्य संगठनों की एक बैठक में माकपा पर सीबीआई को ‘डराने’ का आरोप लगाया गया जो राजनीतिक हत्याओं के मामलों की जांच कर रही है।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन ने कहा कि बैठक में राज्य में माकपा के ‘कामकाज की शैली’ को लेकर चर्चा हुई और आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘निशाना बनाने और हत्या करने’ को लेकर मुख्य वामपंथी पार्टी की निंदा की गई।

कानून का शासन नहीं चाहती माकपा
राजशेखरन ने माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा कन्नूर और कोझिकोड जिलों में कथित तौर पर राजनीतिक हत्याओं को लेकर कहा, ‘वे (माकपा) राज्य में शांति और कानून का शासन नहीं चाहते हैं। वे हत्याएं करने में शामिल हैं। वे सीबीआई को अपने पार्टी के नेताओं की संलिप्तता वाले हत्या मामलों की जांच करने से रोक रहे हैं। वे सीबीआई को डराने की कोशिश कर रहे हैं।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, कोच्चि, संघ परिवार, भाजपा, माकपा, सीबीआई, आरोप, Kerala, Kochchi, RSS, BJP, CPIM, CBI, Aligation