RPF ने 2021 में मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में बचाई 47 लोगों की जान

मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उपनगरीय और गैर उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष 47 ऐसे मौके आए जब आरपीएफ ने उन लोगों को बचाया जिनकी जान खतरे में थी. 

RPF ने 2021 में मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में बचाई 47 लोगों की जान

मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में 2021 में 47 लोगों की जान आरपीएफ ने बचाई (फाइल फोटो)

मुंबई:

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उपनगरीय रेल प्रणाली सहित मुंबई और आसपास के इलाके में मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में 2021 में ‘‘मिशन जीवन रक्षक'' के तहत 47 लोगों की जान बचाई. मध्य रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी.मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उपनगरीय और गैर उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष 47 ऐसे मौके आए जब आरपीएफ ने उन लोगों को बचाया जिनकी जान खतरे में थी. 

विज्ञप्ति के मुताबिक इनमें से 11 मामले कल्याण स्टेशन पर, 10 मामले दादर में, छह मामले ठाणे में, चार मामले लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर, तीन मामले पनवेल में, दो-दो मामले कुर्ला और वडाला रोड पर, एक-एक मामले तुर्भे, तितवाला, रोहा, कसारा, डोम्बिवली, घाटकोपर, भायकला, दीवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशनों पर आए.

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘इनमें से अधिकतर मामलों में लोगों की जान लंबी दूरी की गाड़ियों पर सवार होने या उनसे उतरने के दौरान होने वाले हादसे से बचाई गई. कई मामलों में आरपीएफ जवानों ने अपनी जान खतरे में डालकर यात्रियों की जान बचाई.''

जम्‍मू कश्‍मीर: BSF जवान सहित 4 मरीजों को किया एयरलिफ्ट, भारी बर्फबारी से हो रही मुश्किल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com