
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उपनगरीय रेल प्रणाली सहित मुंबई और आसपास के इलाके में मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले नेटवर्क में 2021 में ‘‘मिशन जीवन रक्षक'' के तहत 47 लोगों की जान बचाई. मध्य रेलवे ने सोमवार को यह जानकारी दी.मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उपनगरीय और गैर उपनगरीय रेल नेटवर्क में गत वर्ष 47 ऐसे मौके आए जब आरपीएफ ने उन लोगों को बचाया जिनकी जान खतरे में थी.
विज्ञप्ति के मुताबिक इनमें से 11 मामले कल्याण स्टेशन पर, 10 मामले दादर में, छह मामले ठाणे में, चार मामले लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर, तीन मामले पनवेल में, दो-दो मामले कुर्ला और वडाला रोड पर, एक-एक मामले तुर्भे, तितवाला, रोहा, कसारा, डोम्बिवली, घाटकोपर, भायकला, दीवा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशनों पर आए.
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘इनमें से अधिकतर मामलों में लोगों की जान लंबी दूरी की गाड़ियों पर सवार होने या उनसे उतरने के दौरान होने वाले हादसे से बचाई गई. कई मामलों में आरपीएफ जवानों ने अपनी जान खतरे में डालकर यात्रियों की जान बचाई.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं