विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

रोहित वेमुला के पिता ने पूछा, पीएम मोदी 5 दिनों तक कुछ क्यों नहीं बोले? अनुग्रह राशि ठुकराई

रोहित वेमुला के पिता ने पूछा, पीएम मोदी 5 दिनों तक कुछ क्यों नहीं बोले? अनुग्रह राशि ठुकराई
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को संबोधित करतीं रोहित की मां (फोटो : PTI)
हैदराबाद: छात्रावास में कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला के परिजनों ने शनिवार को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ से की गयी अनुग्रह राशि की पेशकश को ठुकरा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना भी की। उन्होंने पूछा कि जवाब देने में उन्हें पांच दिन का समय क्यों लग गया।

गौरतलब है कि लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला के खुदकुशी मामले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि वे रोहित के परिवार की पीड़ा को समझते हैं। पीएम मोदी ने भारी मन से कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, एक मां ने अपना बेटा खोया है। इस बात को कहते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए थे। इस दौरान वे थोड़ी देर तक चुप रहे। उन्होंने कहा था कि मां भारती ने अपना एक लाल खोया है।

पीटीआई के अनुसार रोहित के पिता ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह (रोहित) भारत मां का बेटा था। मैं उनके (पीएम) बारे में कुछ भी कहने में समर्थ नहीं हूं। लेकिन वे पांच दिनों तक कुछ क्यों नहीं बोले?'

परिसर पहुंची वेमुला की मां राधिका, बहन नीलिमा और भाई राजू ने मांग की कि रोहित की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर मामला दर्ज किया जाए।

नीलिमा ने कहा, ‘एचसीयू, जहां उसकी मौत हुई, यदि वह हमें आठ लाख नहीं बल्कि आठ करोड़ रुपये भी देगी, तो वो भी मंजूर नहीं।’ गौरतलब है कि एचसीयू ने गुरुवार को रोहित के परिवार को आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा, ‘स्मृति ईरानी..पांच दिन के बाद उन्होंने कॉल किया। पांच दिन क्यों लगा? आप भी एक औरत हैं..आप भी एक मां हैं ..:परिवार को फोन करने और मौत पर शोक जताने में पांच दिन लग गए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं जानना चाहती हूं क्यों उसकी मौत हुई। उसे मारा गया या उसकी मौत हुई? उसे क्यों निलंबित किया गया? जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर दंडित किया जाना चाहिए। केवल यही चीज मुझे चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित वेमुला, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Rohit Vemula, Hyderabad Central University, Prime Minister, PM Modi, Prime Minister Narednra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com