बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना(फाइल फोटो)
अगरतला:
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के मीडिया सलाहकार इकबाल सोभन चौधरी ने रविवार को कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के एक तबके के आतंकी संपर्कों की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि उनका देश किसी भी समूह को अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए नहीं करने देगा. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पहले ही आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति घोषित कर चुका है.
चौधरी ने यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को म्यामां में मुस्लिमों के ‘जातीय सफाए’ पर भारत द्वारा कोई रुख अपनाए जाने की उम्मीद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चौधरी ने यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को म्यामां में मुस्लिमों के ‘जातीय सफाए’ पर भारत द्वारा कोई रुख अपनाए जाने की उम्मीद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं