बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता रवींद्र कुमार यादव की अज्ञात हमलावरों ने सुपौल जिला स्थित उनके आवास के बाहर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार परिका ने कहा कि यादव पर लोहिया नगर क्षेत्र स्थित उनके आवास के बाहर कुछ सशस्त्र हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया और उसके बाद लाठियों और लोहे के राड से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
परिका ने कहा कि हत्या के उद्देश्य का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यादव ने 2010 का विधानसभा चुनाव सुपौल सीट से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे। वह जिला परिषद के दो बार सदस्य रहे थे।
हत्या को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और घटना के विरोध में बाजार बंद कराए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं