विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

डॉ. कलाम के निधन पर बॉलीवुड भी दुखी, अमिताभ, शाहरुख ने जताया शोक

डॉ. कलाम के निधन पर बॉलीवुड भी दुखी, अमिताभ, शाहरुख ने जताया शोक
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम नहीं रहे। कुछ लोगों के अनुसार वह बच्चों जैसे निश्छल और मिलनसार स्वभाव के थे और इस कारण सबके चहेते थे। कुछ का मानना है कि उनके प्रेरणात्मक विचार और काम ने उन्हें विज्ञान की दुनिया का चमकता सितारा बनाया था।

राजनीति में आए बिना राजनेता बने 'भारत रत्न' कलाम का सोमवार शाम शिलांग में निधन हो गया।

बॉलीवुड हस्तियों ने कलाम को याद करते हुए ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि और आखिरी सलाम भेजा।

अमिताभ बच्चन : तेज दिमाग, बच्चों जैसा स्वभाव, सादा जीवन और सबके चहेते.. पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे।

शाहरुख खान : गुरदासपुर आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी था और अब डॉक्टर कलाम का चला जाना। अल्लाह सबको शांति दे।

सलमान खान : कलाम साहब से मिलने का कभी मौका नहीं मिला, पर दिल में उनके लिए हमेशा प्यार और सम्मान रहा। एक वैज्ञानिक के रूप में और एक राष्ट्रपति के रूप में कलाम साहब देश में कई पीढ़ियों की सच्ची प्रेरणा रहे। जब आपका दिल कहता है कि किसी से मिलना है, देर मत कीजिए। मैं हमेशा से कलाम साहब से मिलना चाहता था। मुझे कोशिश करनी चाहिए थी। मेरा दुर्भाग्य। भारत कलाम साहब को याद करेगा।

प्रियंका चोपड़ा : कहते हैं कि एक ही इंसान में अच्छाई और महानता विरले ही मिलती है, डॉक्टर कलाम दोनों के प्रतीक थे। भारत का बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।

ए. आर. रहमान : डॉक्टर कलाम जब आप राष्ट्रपति बने, आपने भारतीयों को 'उम्मीद' के नए मायने दिए। आज हमने एक महान नेता को खो दिया, जिन्होंने हमें यह अहसास कराया था कि हम एक महान देश के वासी हैं।

अनुपम खेर : डॉक्टर कलाम आपकी बुद्धिमता, आपके प्रेरणादायक जीवन, आपकी उदारता, आपकी देशभक्ति और आपकी शिक्षा के लिए धन्यवाद।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
घर के दरवाजे पर अचानक धमाके के साथ फट गई जमीन, देखते ही देखते उसमें समा गई महिला, फिर...
डॉ. कलाम के निधन पर बॉलीवुड भी दुखी, अमिताभ, शाहरुख ने जताया शोक
आखिर इस्तीफा देकर 'अग्निपरीक्षा' क्यों देना चाहते हैं केजरीवाल? 5 पॉइंट्स में समझिए
Next Article
आखिर इस्तीफा देकर 'अग्निपरीक्षा' क्यों देना चाहते हैं केजरीवाल? 5 पॉइंट्स में समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com