विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

दो नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी करेंगे मार्च, कुलगाम के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध

दो नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी करेंगे मार्च, कुलगाम के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध
रविवार को दो नागरिकों के मारे जाने को लेकर अलगाववादियों के बंद के आह्वान को देखते हुये एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुछ हिस्सों में बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया. कुलगाम के उपायुक्त शौकत एजाज भट ने को बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुलगाम शहर सहित जिले के कुछ संवेदनशील इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है.

भट ने बताया कि आज प्रस्तावित ‘कुलगाम चलो’ मार्च को ध्यान में रखते हुये एहतियाती उपाय के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इलाके में स्थिति सामान्य है लेकिन सुरक्षा बल कड़ी चौकसी बरत रहे हैं.

हुर्रियत कांफ्रेन्स के दोनों धड़ों के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूख, जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक सहित अलगाववादी समूहों ने रविवार को दो नागरिकों के मारे जाने के विरोध में आज कुलगाम मार्च का आह्वान किया है.

जिले के फरिसाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ में एक नागरिक की मौत हो गयी थी.

मुठभेड़ के बाद इलाके में हुये विरोध प्रदर्शन में एक अन्य व्यक्ति मारा गया. मुठभेड़ में चार आतंकवादी और सेना के दो जवान मारे गये थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
दो नागरिकों की मौत के विरोध में अलगाववादी करेंगे मार्च, कुलगाम के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com