विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2012

'बीटिंग रिट्रीट' के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

नई दिल्ली: 'बीटिंग रिट्रीट' के साथ ही रविवार को पिछले चार दिन से जारी गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। सेना के विभिन्न बैंड ने विजय चौक पर मार्शल धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

'बीटिंग रिट्रीट' समारोह में सेना, वायु सेना और नौ सेना के 39 बैंड ने हिस्सा लिया था। विभिन्न तरह की मार्शल धुन बजाते हुए सेना के बैंडों ने मार्च किया। इस साल भारतीय धुनों की धमक रही। 27 में से 14 धुन भारतीय संगीतकारों ने बनाए थे।

समारोह का समापन महात्मा गांधी की प्रिय धुन 'अबाइड विद मी' से हुई और तिरंगा उतार लिया गया। इसके तुरंत बाद नॉर्थ ब्लॉक, साऊथ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन बिजली की रोशनी में नहा गया, जिससे रायसीना हिल्स में देर शाम को दिन की तरह उजाला फैल गया।

समारोह की मुख्य अतिथि सेना की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील अतिथि थीं, जिन्होंने राष्ट्रगान के समय सेना की सलामी ली। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, तीनों सेना के प्रमुख तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीटिंग रिट्रीट, Beating Retreat, गणतंत्र दिवस, Republic Day