यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'बीटिंग रिट्रीट' के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

खास बातें

  • 'बीटिंग रिट्रीट' के साथ ही रविवार को पिछले चार दिन से जारी गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया।
नई दिल्ली:

'बीटिंग रिट्रीट' के साथ ही रविवार को पिछले चार दिन से जारी गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। सेना के विभिन्न बैंड ने विजय चौक पर मार्शल धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

'बीटिंग रिट्रीट' समारोह में सेना, वायु सेना और नौ सेना के 39 बैंड ने हिस्सा लिया था। विभिन्न तरह की मार्शल धुन बजाते हुए सेना के बैंडों ने मार्च किया। इस साल भारतीय धुनों की धमक रही। 27 में से 14 धुन भारतीय संगीतकारों ने बनाए थे।

समारोह का समापन महात्मा गांधी की प्रिय धुन 'अबाइड विद मी' से हुई और तिरंगा उतार लिया गया। इसके तुरंत बाद नॉर्थ ब्लॉक, साऊथ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन बिजली की रोशनी में नहा गया, जिससे रायसीना हिल्स में देर शाम को दिन की तरह उजाला फैल गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

समारोह की मुख्य अतिथि सेना की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील अतिथि थीं, जिन्होंने राष्ट्रगान के समय सेना की सलामी ली। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, तीनों सेना के प्रमुख तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।