
आईटीबीपी की जांबाज मोटरसाइकिल टीम का गठन सितंबर 2017 में किया गया था.
आगामी गणतंत्र दिवस परेड में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की जांबाज मोटरसाइकिल टीम भी प्रदर्शन करेगी. इसमें बल के मोटरसाइकिल सवारों की जांबाज टीम द्वारा कुल 10 प्रकार के फार्मेशन दिखाए जाएंगे. इन प्रदर्शनों में लोटस फॉर्मेशन, बॉर्डर मैन सैल्यूट, फ्लाई राइडिंग, पवन चक्की, होरीजोंटल बार एक्सरसाइज, सिक्स मैन बैलेंस, ऐरो पोजीशन, जैगुआर पोजीशन, हिमालय के प्रहरी और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘आजादी के अमृत महोत्सव की थीम' पर आधारित पिरामिड फॉर्मेशन प्रमुख हैं. इसके लिए आईटीबीपी की जांबाज टीम रोजाना राजपथ पर कठिन अभ्यास में जुटी है. इस प्रदर्शन में आईटीबीपी के कुल 146 हिमवीर 33 बुलेट मोटर साइकिल के साथ हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड: ITBP ने दो लापता ट्रेकर्स को घायल हालत में किया रेस्क्यू, पीड़ितों ने कॉल करके मांगी थी मदद
ITBP की अनूठी पहल, सेवानिवृत्त डॉग्स अब बच्चों के लिए करेंगे ये काम, हर हफ्ते जाएंगे अस्पताल
Chaar Dhaam Yatra: केदारनाथ में ITBP ने संभाली कमान, तीर्थयात्रियों के आवागमन पर रख रहे कड़ी नजर, टीमों को किया अलर्ट
आईटीबीपी की जांबाज मोटरसाइकिल टीम का गठन सितंबर 2017 में किया गया था. यह पहला मौका है जब आईटीबीपी के मोटर साइकिल सवार राजपथ पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. भारत चीन सीमा सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी का गठन 1962 में किया गया था.
Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 24,000 लोगों को ही उपस्थित रहने की होगी अनुमति
इस बार 30 मिनट देरी से शुरू होगी परेड
राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड इस बार आधा घंटा देरी से यानी कि 10.30 बजे शुरू होगी. देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों और आतंकी हमले की आशंका के चलते इस बार गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में कई फेरबदल किए गए हैं. इस बार दर्शकों की संख्या भी लगभग 8000 तक कम करने का फैसला किया गया है ताकि यह कार्यक्रम कोरोना का सुपर-स्प्रेडर न बने.
Video: कोरोना के चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हुए ये बदलाव