विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

उम्रकैद पाए कैदियों की रिहाई का हमारा अधिकार खत्‍म नहीं कर सकते: SC से यूपी सरकार

उम्रकैद पाए कैदियों की रिहाई का हमारा अधिकार खत्‍म नहीं कर सकते: SC से यूपी सरकार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा कि 14 साल के बाद उम्र कैद की सज़ा काट रहे कैदियों के रिहा करने के राज्य सरकार के अधिकार को ख़त्म नहीं किया जा सकता।

राज्य सरकार ने कहा कि उसे कानून के तहत यह अधिकार दिया गया है कि अगर राज्य सरकार चाहे तो वो 14 साल के बाद उम्र कैद की सज़ा काट रहे कैदियों को रिहा कर सकती है। इस अधिकार को न्यायिक आदेश के द्वारा खत्म नहीं किया जा सकता।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकारों से पूछा था कि क्यों न उनके उस अधिकार को ख़त्म कर दिया जाए, जिसके तहत वो 14 साल के बाद उम्र कैद की सज़ा काट रहे कैदियों को रिहा करने का अधिकार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्‍तर प्रदेश सरकार, सुप्रीम कोर्ट, उम्रकैद, कैदी, रिहाई, राजीव गांधी के हत्यारे, Uttar Pradesh, Supreme Court, Life Sentence, Prisoner, Rajiv Gandhi Assassination Convict, Prisoner Release
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com