विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए भेजे गए 23 नाम अब भी सरकार के पास लंबित

सूत्रों ने रेखांकित किया कि दो नामों - एक कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court)  में न्यायाधीश के लिए और दूसरा जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए - सरकार को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दो बार भेजा.

उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए भेजे गए 23 नाम अब भी सरकार के पास लंबित
उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए भेजे गए 23 नाम अब भी सरकार के पास लंबित
नई दिल्‍ली:

देश के न्यायालयों में जजों की जबरदस्त कमी के बावजूद उच्च न्यायालयों (High Courts) के कॉलेजियम की ओर से 2018 से 2021 तक विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों (Judges) के पद के लिए सिफारिश किये जाने और उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम की तरफ से इसे दोबारा भेजे जाने के बावजूद 23 नाम मंजूरी के लिए अभी तक सरकार के पास लंबित पड़े हैं. उच्चतर न्यायपालिका में नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़े लोगों की जानकारी से यह खुलासा हुआ है.सूत्रों के मुताबिक कम से कम सात उच्च न्यायालयों ने नाम को उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए भेजे. उन्होंने बताया कि 23 नाम सरकार ने पुनर्विचार करने के अनुरोध के साथ लौटा दिए, लेकिन उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने अलग-अलग समय पर इन नामों को फिर से भेजा.

सुप्रीम कोर्ट में दो हफ्तों तक वर्चुअल सुनवाई होगी, दिल्ली में बढ़ते कोविड केस के बीच फैसला

सूत्रों ने रेखांकित किया कि दो नामों - एक कर्नाटक उच्च न्यायालय (Karnataka High Court)  में न्यायाधीश के लिए और दूसरा जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए - सरकार को उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दो बार भेजा. उन्होंने बताया कि दोनों उम्मीदवार अधिवक्ता हैं जिनमें से जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए उम्मीदवार का नाम 2018 में भेजा गया था, जबकि कर्नाटक उच्च न्यायालय के लिए अधिवक्ता के नाम की सिफारिश 2019 में की गई थी.

Pegasus जासूसी : जिन्हें फोन हैक होने का है शक, उनसे SC की कमेटी ने मांगी डिटेल्स

सूत्रों ने बताया कि 31 दिसंबर तक 23 नाम ऐसे थे, जिनकी सिफारिश उच्च न्यायालयों के कॉलेजियम ने 2018 से अबतक की थी और कार्यपालिका (सरकार) द्वारा लौटाए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने भी दोबारा इन नामों को भेजा था, लेकिन वे अब भी लंबित हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2021 में उच्च न्यायालयों में 120 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई जबकि 2016 में रिकॉर्ड 126 न्यायाधीशों की उच्च न्यायालयों में नियुक्ति की गई थी. देश के 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 1,098 आवंटित पद हैं, जिनमें एक दिसंबर 2021 की तारीख में 696 न्यायाधीश कार्यरत थे, जबकि 402 पद रिक्त थे.

बिहार के शराबबंदी कानून के अमल पर CJI ने उठाया सवाल, जानिए क्या कहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com