
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते 15 दिनों से एक बार फिर कोरोना के मामले (New cases of Corona in delhi) लगातार बढ़ने लगे हैं. इस समय रोजाना 2500 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जो एक समय करीब 1,000 रोज़ाना के स्तर पर आ गए थे. इसी बीच पिछले कुछ समय से खाली पड़े दिल्ली के अस्पताल भी अब भरने लगे हैं लेकिन सबसे अहम बात यह है कि बड़े प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट होने वाले ज्यादातर मरीज दिल्ली के नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के हैं जो बेहतर इलाज के लिए दिल्ली आए हैं.सूत्रों के अनुसार इस समय देश की राजधानी के अस्पतालों में एडमिट कोराना केे एक तिहाई मरीज़ गैर दिल्लीवासी हैं.
मुंबई में कोरोना की कम टेस्टिंग को लेकर उठे सवाल, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
एनडीटीवी इंडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 5 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक जो कोरोना मरीज़ एडमिट हुए उनका ब्यौरा कुछ इस तरह है
1. मैक्स हॉस्पिटल, साकेत- कुल 175 मरीज़ भर्ती हुए, इसमें सिर्फ़ 80 दिल्ली निवासी थे, 95 अन्य राज्य के.
2. अपोलो हॉस्पिटल- कुल 158 मरीज भर्ती हुए. दिल्ली के सिर्फ़ 47, अन्य राज्य के 111
3. मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज- कुल 134 एडमिट मरीज़. दिल्ली के 73 और गैर दिल्ली निवासी 61 मरीज़.
4..सर गंगाराम हॉस्पिटल- कुल 100 मरीज एडमिट हुए जिसमें से 44 दिल्ली के निवासी थे और 56 अन्य राज्यों के
5. बीएल कपूर हॉस्पिटल- 98 मरीज़ एडमिट हुए. 47 दिल्ली के और 51 अन्य राज्यों के.
इसी कारण से मैक्स पटपड़गंज, फोर्टिस शालीमार बाग़, अपोलो हॉस्पिटल, BL कपूर हॉस्पिटल, वेंकटेश्वर में ICU बेड्स पूरे भर चुके हैं जबकि मैक्स साकेत, और मैक्स पटपड़गंज, बत्रा हॉस्पिटल, फॉर्टिस वसंत कुंज और बीएल कपूर हॉस्पिटल जैसे अस्पतालों में वेंटिलेटर खाली नहीं हैं. हालांकि दिल्ली में कुल 911 ICU बेड्स में से अभी 361 खाली हैं और 1205 वेंटिलेटर युक्त ICU में से 643 खाली हैं. दिल्ली में दिल्ली सरकार के अस्पताल, केंद्र सरकार के अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल को मिलाकर 14,151 बेड हैं जिसमें से 4799 पर मरीज़ हैं जबकि 9352 बेड खाली हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस समय अस्पतालों में एडमिट एक तिहाई मरीज़ गैर दिल्लीवासी हैं.
लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मामले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं