विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

बड़े बकायादारों की सूची बना रहा है आरबीआई, दिवालिया घोषित किए जाएंगे : जेटली

आईबीसी के तहत 81 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 18 मामले वित्तीय लेनदारों के

बड़े बकायादारों की सूची बना रहा है आरबीआई, दिवालिया घोषित किए जाएंगे : जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आरबीआई बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर रहा है.
नई दिल्ली: फंसे हुए कर्जों की समस्या से परेशान सरकार ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) शीर्ष बकायादारों की सूची तैयार करने के अंतिम चरण में है, जिनको कर्ज नहीं चुकाने पर दिवालिया घोषित किया जाएगा.

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (फंसे हुए कर्जे) के मामले की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "आरबीआई जल्द ही इस संबंध में बकायादारों की सूची जारी करेगी, जिन पर दिवालियापन प्रक्रिया (आईबीसी) के तहत कार्रवाई की जाएगी."

आरबीआई ने एनपीए से निपटने के लिए एक समिति गठित की है. जेटली ने कहा, "आईबीसी के तहत 81 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 18 मामले वित्तीय लेनदारों के हैं. इन्हें नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) को भेज दिया गया है. ज्यादा फंसे हुए कर्ज (एनपीए) या तो बैंकों के समूह द्वारा या फिर एकाधिक बैंकिंग व्यवस्था द्वारा दिए गए हैं. इसलिए इन फंसे हुए कर्जों का मामला तेजी से हल करने की जरूरत है."

बैठक में मौजूद एस. एस. मुद्रा ने कहा कि आरबीआई विभिन्न बैंकों से उनके शीर्ष ऋण डिफाल्टरों की जानकारी ले रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: