राम मंदिर (Ram Temple)पर सुप्रीम कोर्ट के एतिहासिक फैसले के बाद अब इसके निर्माण की योजना में विश्व हिंदू परिषद(VHP) जुट गया है. राम मंदिर के लिए आम लोगों से सहयोग राशि इकट्ठा करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद देश भर में अभियान चलाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय आज शाम इसको जानकारी देंगे. सूत्रों के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के लिए श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण नाम से देश भर में अभियान चलाया जाएगा.
गणतंत्र दिवस 2021 की झांकी में इस बार राम मंदिर की झलकी, अयोध्या को अपना थीम रखेगी योगी सरकार
सूत्रों के अनुसार, यह अभियान 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन अवसर पर शुरू होगा. इसके बाद 44 दिनों तक अभियान चलेगा. ये अभियान 27 फरवरी ( माघ पूर्णिमा ) तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों का समर्पण और सहयोग राशि लेगी. 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये के कूपन होंगे. 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी. वीएचपी प्रभु राम और राम मंदिर का भव्य चित्र हर घर मे स्थापित करेगी. 4 लाख गांव के 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और रणनीति से पूरा हुआ राम मंदिर निर्माण का संकल्प
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं