Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Temple) के लिए आज होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह (Ram Mandir Bhoomi Pujan) से पहले राम जन्मभूमि स्थल पर रामार्चन पूजा (Ramarchan Puja) शुरू हुई. रामार्चन पूजा, भगवान (Lord Ram) राम के आगमन से पहले सभी प्रमुख देवी-देवताओं को आमंत्रित करने के लिए एक प्रार्थना है. भूमि पूजन कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट के अनुसार अयोध्या में भूमि पूजन में करीब पौने दो सौ लोग आ रहे है. इनमें कुछ खास हैं तो कुछ आम. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, अध्यक्ष श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रमहंत नृत्य गोपाल दास, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ही मौजूद रहेंगे. इससे पहले भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर राम नगरी अयोध्या जगमग रोशनी से नहा उठी.
Ayodhya district lit up with earthen lamps ahead of #RamMandir's foundation stone laying ceremony tomorrow.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
Prime Minister Narendra Modi will attend the event. pic.twitter.com/mAZIcAWwua
हर ओर राम की गूंज
संध्या आरती का समय होते ही भजन बजने लगे. हर ओर 'श्री राम चंद्र कृपालु भज मन, श्री राम जय राम जय जय राम' की गूंज थी. इस बीच हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का भी पाठ चल रहा था. हर गली, हर भवन, हर कोना, हर दिशा तरंगित हो उठी. नया घाट और राम की पैडी से हनुमानगढी तक मार्ग के दोनों ओर मिट्टी के दीये प्रज्जवलित किए गए. रोशनी से नहाई अयोध्या में हर ओर प्रसन्नता का वातावरण था. सरयू नदी का पुल भी रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ था. रोशनी से नहायी सरयू मनोरम लग रही थी.
#WATCH Ayodhya: People light earthen lamps on the banks of Saryu river as part of 'deepotsav'.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
The foundation stone laying ceremony of #RamMandir is tomorrow. The event will be attended by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/J9QGMDcXfZ
तीन घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे. मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे. दरअसल, माना जाता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम (Lord Ram) का कोई काम शुरू नहीं किया जाता है. इस वजह से पीएम मोदी पहले हनुमान भगवान की पूजा करेंगे और उसके बाद भूमि पूजन के लिए जाएंगे.
अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम
- - 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान.
- - 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान.
- - 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग.
- - 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान.
- - 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग.
- - 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचकर 10 मिनट दर्शन-पूजन.
- - 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुचने का कार्यक्रम.
- - 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन.
- - 12.15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण.
- - 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.
- - 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.
- - 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान.
- - 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.
राम मंदिर भूमि पूजन में PM, गवर्नर, CM के अलावा शामिल होने वाली हस्तियों की पूरी सूची..
भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह दोपहर को 12 बजकर 44 मिनट और 15 सेकंड पर मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे.
अयोध्या की सड़कों को भी सजाया गया है.
'बाहरी को अयोध्या में प्रवेश की इजाजत नहीं'
कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चिन्तित प्रशासन लोगों को अयोध्या आने से बचने को कह रहा है. जनता से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहकर यह उत्सव मनायें. भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. हम किसी बाहरी व्यक्ति को अयोध्या नगरी में प्रवेश नहीं करने देंगे. निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और एक साथ चार से अधिक लोग कहीं एकत्र नहीं हो सकते हैं.
अयोध्या समारोह पर बोले BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी- 'भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण'
'स्थानीय लोगों को दिखाना होगा आई कार्ड'
उन्होंने बताया कि बाजार और दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन कोविड नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा. अयोध्या के निवासियों को पहचान पत्र दिखाने पर आने-जाने की सुविधा रहेगी. एसएसपी ने बताया कि मंदिर अैर मस्जिद खुले रहेंगे लेकिन भूमि पूजन के अलावा बुधवार को कोई अन्य धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा. अयोध्या में रह रहे लोगों की चेकिंग की जा रही है ताकि सुनिश्चित हो सके कि कोई बाहरी व्यक्ति यहां आकर नहीं टिका है. शहर में संवेदनशील जगहों पर पिकेट लगायी गयी हैं और पुलिसकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं.
भूमि पूजन के पहले अयोध्या में शुरू हुई रामार्चन पूजा, देवी-देवता किए गए 'आमंत्रित'
राम मंदिर की प्रस्तावित तस्वीर.
बनने के बाद ऐसा दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन के पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर की प्रस्तावित तस्वीरें जारी की हैं. बनने के बाद अयोध्या का राम मंदिर कुछ ऐसा ही दिखेगा.
VIDEO: गुलाबी रोशनी से नहाई अयोध्या नगरी
यह भी पढ़ें-
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन: बाबा रामदेव को भी मिला निमंत्रण पत्र, कहा- सौभाग्यशाली हूं
अयोध्या : पटना से आ रहे हैं लड्डू, देवी-देवताओं को बुलाने के लिए विशेष पूजा शुरू
राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने राम मंदिर का भूमि पूजन: प्रियंका गांधी
बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को मिला राम मंदिर भूमि पूजन का पहला न्योता तो कही ये बात
अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह में होंगे सिर्फ 175 लोग, आयोजन के अभूतपूर्व इंतजाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं