विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2017

राम जन्‍मभूमि मामला : मृत पक्षकारों के नाम सूची से हटाने की सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

हिन्दू महासभा के वक़ील विष्णु जैन ने कोर्ट को बताया कि 10 अगस्त 2017 के रिपोर्ट के मुताबिक राम दयाल सरण, महंद रामेश्वर दास, महंत गंगा दास, स्वामी गोविंदाचार्य, मोहम्मद फैक, मोहम्मद अछन मियां की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी.

राम जन्‍मभूमि मामला : मृत पक्षकारों के नाम सूची से हटाने की सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत
भारतीय सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन पक्षकारों के नाम सूची से हटाने की इजाजत दी, जिनकी मौत हो गई है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की गई थी कि जिन पक्षकारों कि इस मामले में मौत हो गई है, उनके नाम सूची से हटा दिए जाएं. हिन्दू महासभा के वक़ील विष्णु जैन ने कोर्ट को बताया कि 10 अगस्त 2017 के रिपोर्ट के मुताबिक राम दयाल सरण, महंद रामेश्वर दास, महंत गंगा दास, स्वामी गोविंदाचार्य, मोहम्मद फैक, मोहम्मद अछन मियां की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी.

वहीं जब मामला हाई कोर्ट में लंबित था उस दौरान महंत गंगा दास, स्वामी गोविंदाचार्य और मोहम्मद फैक की मौत हो गई थी. इनके नाम हाई कोर्ट ने मेमो लिस्ट से डिलीट कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट को गुहार लगाई गई है कि जिन लोगों की मौत हो चुकी है उनका नाम पक्षकारों की लिस्ट से हटा दिया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com