विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

पसीना बहाने को लेकर पीएम मोदी के दो मंत्रियों में ठनी, सुरेश प्रभु के जवाब से हैरान हो जाएंगे आप

पसीना बहाने को लेकर पीएम मोदी के दो मंत्रियों में ठनी, सुरेश प्रभु के जवाब से हैरान हो जाएंगे आप
सुरेश प्रभु ने राठौर और रिजीजू की तारीफ की
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं. सब जानते हैं कि नियमित योग और सैर उनकी दिनचर्या में शामिल है. इसके अलावा समय पर खाना और जरूरत से ज्यादा न खाने को लेकर भी वह सजग रहते हैं. अब पीएम नरेंद्र मोदी अपनी फिटनेस को लेकर इतने सजग हैं तो उनके मंत्री पीछे कैसे रह सकते हैं. यहां बात फिटनेस को लेकर एक-दूसरे को चैलेंज देने तक पहुंच गई है. मोदी सरकार में मंत्री और पूर्व ओलिंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद जिम में के लिए समय निकाल लेते हैं. बुधवार को केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजीजू ने अपने ट्विटर हैंडल से राठौर का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे हैं. रिजीजू ने लिखा-हमें ड्यूटी पर रहने के कारण फिटनेस पर ध्यान देने के लिए समय नहीं मिलता, लेकिन फिर भी राठौर समय निकाल लेते हैं और हमें चैलेंज करते हैं.
 
इसके बाद रिजीजू ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए खुद का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह भी पसीना बहाते दिख रहे हैं.
इस ट्वीट पर राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि आप भले ही बिजी रहते हों, लेकिन फिटनेस के मामले में आप काफी आगे हैं. 
किरण रिजीजू और राठौर के बीच की इस बातचीत पर रेलमंत्री सुरेश प्रभू ने भी प्रतिक्रिया दी. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फिटनेस को लेकर आप दोनों की प्रतिबद्धता से हैरान हूं. काश आपकी तरह थोड़ा भी कर पाता
  
इस पर राठौर ने जवाब दिया - हमें खुशी और गर्व है कि आपने रेल मंत्रालय को फिट बना रखा है जो इससे कहीं ज्यादा मुश्किल काम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: