कनार्टक में रद्द नहीं होंगे राज्‍यसभा चुनाव, आरोपी विधायकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

कनार्टक में रद्द नहीं होंगे राज्‍यसभा चुनाव, आरोपी विधायकों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

नई दिल्‍ली:

चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि कर्नाटक में राज्यसभा चुनावों को रद्द नहीं किया जायेगा लेकिन तथाकथित रिश्वतखोरी में लिप्त विधायकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जायेगी।

चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा है कि आयोग को नहीं लगता कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में इतनी गड़बड़ी हो गई है और माहौल इतना खराब हो गया है कि वहां चुनाव न कराये जायें। इसलिये आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीख को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है।

राज्यसभा चुनाव 11 जून को होना है और कर्नाटक में चार सीटों के लिये पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

कांग्रेस के जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडिस और केसी रामामूर्ति के अलावा बीजेपी की निर्मला सीतारमन मैदान में हैं। जेडीएस के उम्मीदवार बीएम फारुख भी मैदान में हैं।

दो टीवी चैनलों के स्टिंग ऑपरेशन में विधायकों की खरीद फरोख्त की बात सामने आई थी। बीजेपी औऱ कांग्रेस ने चुनाव को तय वक्त में कराने औऱ जेडीएस ने चुनाव को रद्द करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने इस बारे में राज्य आयोग के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी और अब आयोग ने फैसला किया है कि इस मामेल की सीबीआई जांच होगी और जेडीएस के विधायक मल्लिकार्जुन खूबे के अलावा बाकी संलिप्त विधायकों पर मुकदमा दर्ज होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com