विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

यूपी चुनाव 2017: आजमगढ़ में बोले राजनाथ, साइकिल खटारा और हाथी हो चला है बूढ़ा

यूपी चुनाव 2017: आजमगढ़ में बोले राजनाथ, साइकिल खटारा और हाथी हो चला है बूढ़ा
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
आजमगढ़: केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश की बदहाली के लिए सपा और बसपा की सरकारों को दोषी ठहराते हुए गुरुवार को कहा कि ‘साइकिल’ अब खटारा हो चुकी है जबकि हाथी ‘बूढ़ा’ हो चला है.

राजनाथ ने आजमगढ़ में एक चुनावी सभा में आरोप लगाया, ‘‘सपा, बसपा और कांग्रेस ने यूपी को कीचड़ में धकेल दिया है और उस कीचड़ में कमल खिलाने के लिए भाजपा को मजबूत बनाने की जरूरत है. प्रदेश में सपा, बसपा और भाजपा की सरकारें रही हैं लेकिन सपा और बसपा के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे लेकिन भाजपा के किसी भी मंत्री और मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं कि काम बोलता है लेकिन उनको समझ नहीं है कि काम बोलता नहीं बल्कि दिखता है. प्रदेश में साइकिल खटारा हो चुकी है और हाथी बूढा हो गया है...अखिलेश की दलील है कि मुझे चाचा और पापा ने काम नहीं करने दिया लेकिन फिर भी कहते हैं कि काम बोलता है, यानी चित भी मेरी और पट भी मेरी.’’ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि पहली बार कांग्रेस के एक नौजवान ने महीनों खाट सभा की. खाट सभा के माध्यम से प्रदेश सरकार पर हमला बोला लेकिन आज वही दोनों एक साथ हैं. ‘‘इन्हें भी समझ नहीं है कि खाट सोने के लिए होती है, सभा के लिए नहीं.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajnath Singh, Samajwadi Party, BSP, Khabar Assembly Poll 2017, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी चुनाव 2017, आजमगढ़ में एक चुनावी सभा, बसपा, सपा, साइकिल, हाथी