विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2011

राजीव गांधी केस : किसी दूसरी कोर्ट में हो सुनवाई!

चेन्नई: राजीव गांधी की हत्या से जुड़े केस की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में ना करवा कर किसी दूसरी कोर्ट में हो इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की ओर से दाखिल इस याचिका में कहा गया है कि मद्रास होईकोर्ट का माहौल उस तरीके का नहीं है जिसमें इस केस पर निष्पक्ष जांच हो सके। इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने राजीव गांधी के तीन हत्यारों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी। इन तीनों की फांसी माफी की अपील को राष्ट्रपति ने नामंजूर कर दिया था। इन तीनों आरोपियों को 9 सितंबर को फांसी होनी थी लेकिन मद्रास हाईकोर्ट ने अपने 30 अगस्त को दिए अपने एक फैसले में इनकी फांसी पर आठ हफ्तों के लिए रोक लगा दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजीव गांधी, हत्याकांड, सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई