विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

राजस्थान : शहरी विकास मंत्रालय को सौंपी गईं स्मार्ट सिटी की योजना

राजस्थान : शहरी विकास मंत्रालय को सौंपी गईं स्मार्ट सिटी की योजना
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: राजस्थान पहला राज्य बन गया है जिसने शहरी विकास मंत्रालय को स्मार्ट सिटी की योजना सौंपी है। राजस्थान के प्रधान सचिव मंजीत सिंह ने उदयपुर, कोटा और अजमेर के लिए स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव समीर शर्मा को सोमवार को यहां निर्माण भवन में सौंपा।

शहरी विकास सचिव मधुसूदन प्रसाद ने सबसे पहले स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव सौंपने के लिए राजस्थान सरकार की प्रशंसा की है। इन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए निवेश की राशि के बारे में भी प्रस्ताव में बताया गया है, जिसके मुताबिक कोटा के लिए 1493 करोड़ रुपये, अजमेर के लिए 1300 करोड़ रुपये और उदयपुर के लिए 1221 करोड़ रुपये है।

जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव शाम में सौंपा जाएगा। जयपुर के लिए निवेश का प्रस्ताव 2403 करोड़ रुपये रखा गया है। राजस्थान ने पांच शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए अगले पांच वर्ष में कुल 6457 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, शहरी विकास मंत्रालय, स्मार्ट सिटी की योजना, Rajasthan, Urban Development, Smart City Plans