Rajasthan Political Crisis: राजस्थान की राजनीति में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. आज सुप्रीम कोर्ट में मामले में अहम सुनवाई के दौरान राजस्थान स्पीकर द्वारा याचिका को वापस ले लिया गया. ऐसे में यह केस सुप्रीम कोर्ट में 3 मिनट के भीतर री बंद हो गया. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने न्यायालय से कहा उच्च न्यायालय ने 24 जुलाई को आदेश पारित किया जिसमें कई मामलों को उठाया गया और हमें अपने कानूनी विकल्पों पर विचार करना होगा. बता दें कि मामले पर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि स्पीकर की ओर से दाखिल याचिका वापस ली जा सकती है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर कांग्रेस में एक मत नहीं हो पा रहा है. पार्टी का एक वर्ग चाहता है कि याचिका को कोर्ट से वापस लेकर इसका राजनीतिक तरीके से हल किया जाना चाहिए. वहीं, पार्टी का दूसरा वर्ग इसका हल कोर्ट में ही चाहता था. फिलहाल अब तय हो गया है कि कांग्रेस इस मामले का हल राजनीतिक तरीके से ही निकालेगा.
राजस्थान के स्पीकर ने बागी विधायकों के खिलाफ SC में दायर याचिका वापस ली
3 मिनट की सुनवाई में बंद हुआ केस
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते हैं राजस्थान के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने की गुहार लगाई. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने कोर्ट से कहा कि हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को आदेश पारित किया जिसमें कई मामलों को उठाया गया और हमें अपने कानूनी विकल्पों पर विचार करना होगा.
उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित करने के लिए कहने संबंधी उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने की अनुमति दी.
विधानसभा सत्र बुलाने से राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का फिर इंकार, लौटाई गहलोत सरकार की फाइल
स्पीकर की ओर से कपिल सिब्बल ने अदालत से कहा कि वो अपनी याचिका वापस लेना चाहते हैं
क्योंकि हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है और उनकी याचिका निष्प्रभावी हो चुकी है.कपिल सिब्बल के याचिका वापस लेने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नो प्रॉब्लम.
Video: राजस्थान संकट को लेकर गहलोत का PM मोदी और BJP पर हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं