विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2023

"CM गहलोत का विशेष आभार, राजनीतिक संकट के बीच कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला..": PM मोदी ने ली चुटकी

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक आपाधापी से गुजरने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला. मैं उनका विशेष आभार जताता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहा है मतभेद
नई दिल्ली:

राजस्थान को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथ दिखे. सीएम गहलोत जयपुर में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद थे, तो वहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से जुड़े हुए थे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संबोधन के दौरान अशोक गहलोत पर चुटकी भी ली.

पीएम मोदी ने कहा कि, "गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्‍यक्‍त करता हूं क‍ि इन द‍िनों वे राजनीत‍िक आपाधापी में हैं. वह अनेक संकटों से गुजर रहे हैं. बावजूद इसके, वह व‍िकास के काम के लिए समय निकालकर आए, रेलवे के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. मैं उनका स्‍वागत भी करता हूं, अभिनंदन भी करता हूं."

रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दोनों के ही राजस्‍थान से होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “मैं गहलोत जी से कहना चाहता हूं क‍ि आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं. रेल मंत्री राजस्‍थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्‍थान के हैं.”

बता दें कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को अत्यधिक लाभ होगा. बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है, जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं. तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी व‍िशेषता है. यात्रियों का समय बचता है. वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है. आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी."

इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान के राज्‍यपाल कलराज म‍िश्र और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें:

राजस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com