राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने पुडुचेरी (Puducherry) में कांग्रेस नीत सरकार की विश्वासमत में हार और मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (V Narayansami) के इस्तीफे के राजनीतिक घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सोमवार को भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने पुडुचेरी सरकार गिराने के लिये अनैतिक तरीके अपनाने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा पार्टी इन तौर तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट किया, ‘‘पुडुचेरी में जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. BJP ने अनैतिक तरीके से कांग्रेस सरकार गिराकर दिखाया है कि वह सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पहले वहां उपराज्यपाल के माध्यम से सरकार चलाने में परेशानियां पैदा कीं और अब धनबल से सरकार गिरा दी.''
Read Also: राजस्थान में किसानों को लेकर सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत का मुद्दा फिर उभर रहा
What has happened in #Puducherry is most unfortunate & yet another case of how BJP is destabilising Congress govts to grab power through unethical means. First, they created problems in running the administration through the Lieutenant Governor and now this has happened.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 22, 2021
1/3
उल्लेखनीय है कि पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों ने सोमवार को विश्वासमत में सरकार की हार के बाद उप राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इससे पहले विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही मुख्यमंत्री नारायणसामी और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया.
घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘पहले कर्नाटक, फिर मध्य प्रदेश और अब पुडुचेरी में विधायकों को प्रलोभन देकर इस्तीफा दिलवाना भाजपा का गलत तरीके से सत्ता हथियाने का नया तरीका है. पार्टी ने राजस्थान में भी अनैतिक तरीकों से सत्ता हथियाने का प्रयास किया जिसका यहां की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘भाजपा इन तौर तरीकों से लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. लोग इनकी चालों को समझ चुके हैं. आने वाले चुनावों में पुडुचेरी की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं