विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

श्रीगंगानगर में बस बिजली के तारों से टकराई, लगी आग, 2 की मौत, 28 ने कूदकर बचाई जान

बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर में किसानों का चक्काजाम होने की वजह से बस वहां की गलियों से सवारी लेकर जा रही थी.

श्रीगंगानगर में बस बिजली के तारों से टकराई, लगी आग, 2 की मौत, 28 ने कूदकर बचाई जान
श्रीगंगानगर में बस धू धू कर जलने लगी
जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में बस में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 से 5 लोग घायल हुए हैं. बस में तीस लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर में किसानों का चक्काजाम होने की वजह से बस वहां की गलियों से सवारी लेकर जा रही थी. उसी वक़्त हाइटेंशन वायर से बस टकरा गई और बस में आग लग गई. हादसे के बाद सरकार ने मरने वालों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 5-5 हज़ार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

राजस्थान के नागौर में बस अड्डे पर खड़े-खड़े जल गईं चार बसें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- बस 7:20 बजे अनूपगढ़ स्टैंड से रवाना हुई थी. बस शहर के उधम सिंह चौक से नाहरांवाली मार्ग पर महज एक किलोमीटर आगे भी नहीं पहुंची कि एक गली में ट्रांसफार्मर से पहले ही 11 हजार की लाइन के बिजली के ढीले तारों से टकरा गई. इससे बस में करंट आ गया और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. ज्यादातर ने बस से कूदकर जान बचाई. हादसे आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम किया.

यूपी के बरेली में बस और ट्रक में भिड़ंत, बस में लगी आग, 22 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com