राजस्थान: बूंदी जिले में नदी में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.

राजस्थान: बूंदी जिले में नदी में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताया

जयपुर:

राजस्थान के बूंदी जिले के एक गांव में बुधवार सुबह बारातियों से भरी एक बस नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि गंभीर रुप से घायल 5 लोगों को कोटा के अस्पताल में रेफर किया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार कोटा से बारात सवाईमाधोपुर जा रही थी. बस में कुल 30 लोग सवार थे. इस घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जाहिर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बूंदी में हुई घटना के बारे में जानने के बाद दुखी हूं. जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस हादसे में खोया है उन शोक संतृप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ बस की रफ्तार काफी तेज थी. नदी के पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी. जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. शुरुआती खबरों के अनुसार, हादसे में कम से कम 24 लोगों के मरने की आशंका है, कई अन्य घायल हैं और बचाव तथा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com